स्पोर्ट्स
Trending

Sheikhpura Cricket News : अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट- 17 मार्च को शेखपुरा का नालंदा से होगा मुकाबला

अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट नवादा के लौंद मैदान में आयोजित होगा। 17 मार्च को शेखपुरा का प्रथम मुकाबला नालन्दा से, 21 मार्च को नवादा से एवं 22 मार्च को गया से होगा। सभी मैच 50-50 ओवर का होगा।

बिहार क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा संचालित अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी। जिला संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव एवं पूर्व अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि बरबीघा के सूरज विजय को टीम का कप्तान एवं अंकुश राज को उपकप्तान बनाया गया है।

जवकि अन्य खिलाड़ियों में गौरव, सुशांत सिंह, शुभम कुमार, सचिन कुमार, पारस कुमार, कुमार राहुल, अनुराग, सचिन कुमार, अंशु संतोष, कन्हैया कुमार, राहुल, आर्यन, रिशु राज, तथा राज आर्यन शामिल हैं।

टूर्नामेंट नवादा के लौंद मैदान में आयोजित होगा। 17 मार्च को शेखपुरा का प्रथम मुकाबला नालन्दा से, 21 मार्च को नवादा से एवं 22 मार्च को गया से होगा। सभी मैच 50-50 ओवर का होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!