Sheikhpura : शेखपुरा में झूम उठा जन्माष्टमी का जश्न, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र बना श्रद्धा का संगम!
शेखपुरा के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर जन्माष्टमी महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण की चैतन्य झांकी, भजन-कीर्तन और बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शेखपुरा। जिले के बुधौली बाजार फुलवारी के सामने स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। सेवा केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और पूरे वातावरण में भक्ति की गूंज सुनाई दे रही थी।
Sheikhpura : ब्रह्माकुमारी संस्थान का अभियान — युवाओं को दी नई दिशा
कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनुपमा बहन ने अतिथियों का स्वागत चंदन-तिलक और गुलदस्ते से किया। अनुपमा बहन ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएँ केवल पौराणिक गाथाएँ नहीं, बल्कि जीवन जीने का संदेश हैं।
Sheikhpura : बरबीघा में बच्चों का अद्भुत उत्साह, जन्माष्टमी पर दिखी अनोखी छटा!
इस अवसर पर बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। “मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया”, “मोरे बंसी बजैया नंदलाला”, “राधा कैसे न जले” जैसे गीतों पर नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Sheikhpura : अटल जी को शेखपुरा ने दी श्रद्धांजलि… गूंजा भारत रत्न का नाम!
सेवा केंद्र में श्रीकृष्ण और राधा की चैतन्य झांकी का भी आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। झांकी के दर्शन से लोगों में अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।
Sheikhpura : हर घर तिरंगा अभियान के तहत शेखपुरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
कार्यक्रम में डॉ. रामाश्रय, डॉ. सुरेश, पूर्व प्राचार्य डॉ. रमाकांत प्रसाद सिंह, व्याख्याता मुरलीधर मुरारीका, ग्रामीण बैंक एजेंट संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही राधिका बहन, पूजा बहन, गीता बहन, रीता बहन, द्रौपदी बहन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
Sheikhpura : जब राखी बंधी वृक्षों की कलाई पर… रालोमो का अनोखा जश्न!
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी हमें निष्काम कर्म, प्रेम और सेवा का संदेश देती है। रात्रि तक चले भजन-कीर्तन और प्रवचन में लोगों ने आनंदपूर्वक भाग लिया और बालकृष्ण का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।