Sheikpura : एक पल की चूक… और घर में मच गया कोहराम!
शेखपुरा में बाइक भिड़ंत में मैकेनिक की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल। हादसे ने सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अहमियत फिर से जताई।

शेखपुरा-मटोखर मुख्य सड़क मार्ग पर कब्रिस्तान के पास शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर बीघा मोहल्ला निवासी बाइक मैकेनिक मोहम्मद खुशनसीब (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मेहूस गांव निवासी प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
Bihar : 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा ढेर! बिहार-जमुई सहित 5 जिले अब पूरी तरह नक्सल मुक्त!
मृतक मोहम्मद खुशनसीब पेशे से बाइक मैकेनिक था और कलेक्ट्रेट के सामने उसका गैराज था। हादसे के समय वह किसी काम से जा रहा था। घटना इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर प्रदीप कुमार, जो नवादा जिले के वारसलीगंज में नल-जल योजना के कार्य में लगे हुए हैं, हादसे के समय काम से घर लौट रहे थे। टक्कर में उन्हें गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।Bihar : गेस्ट हाउस से पकड़ी गईं 3 पिस्टल और 7 मैगजीन, कुख्यात भी पुलिस के शिकंजे में!
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Bihar : शेखपुरा में दिल दहला देने वाली हत्या! तीन गिरफ्तार, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार!
स्थानीय लोगों के अनुसार यदि मृतक ने हेलमेट पहना होता तो संभव है कि उसकी जान बच सकती थी। टक्कर में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Bihar : नाना पाटेकर सहित चार अपराधी गिरफ्तार!
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की आवश्यकता को उजागर करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने से इस तरह की त्रासद घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।