गर्मी की लम्बी छुट्टियों के बाद आज मध्य विद्यालय चांडे में बच्चों के पहले दिन का खास स्वागत किया गया। विद्यालय में आज का माहौल पूरी तरह से उत्साह और उमंग से भरा रहा। बच्चों के स्कूल आने पर शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और एक विशेष “Welcome प्रोग्राम” का आयोजन किया गया, ताकि छुट्टी के बाद पहले दिन बच्चे बोर न हों और स्कूल के प्रति उत्साहित रहें।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, भवेश कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, रजनी कुमारी, स्वाति कुमारी, सपना कुमारी, गरिमा कुमारी, मनोहर राम, दिनेश कुमार और असगर कमाल ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए खेलकूद, प्रेरणात्मक बातचीत, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और स्वागत गीत जैसी गतिविधियाँ रखी गईं, जिनसे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें नए सत्र में पढ़ाई के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय प्रधानाध्यापक ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों का आत्मबल बढ़ता है और विद्यालय के प्रति उनका लगाव गहराता है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.