लखीसराय के टाउन हॉल स्थित केआरके हाई स्कूल ग्राउंड पर आयोजित 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप 2026 का पहला दिन खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से आई 16 टीमों के बीच खेले गए पहले दौर के मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दर्शकों ने तेज-तर्रार रेड, सटीक डिफेंस और आखिरी पलों तक चले संघर्ष का भरपूर आनंद लिया।

Bihar News : अब बिचौलियों की नहीं चलेगी, सब्जी किसानों ने सहकारिता का थामा हाथ!
मेजबान टीम लखीसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवादा को 48-25 अंकों से पराजित किया। पटना की टीम ने वैशाली पर 48-15 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। बेगूसराय ने रोहतास को 38-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला कटिहार और बक्सर के बीच खेला गया, जिसमें कटिहार ने महज एक अंक के अंतर से 44-43 से जीत हासिल की।

Bihar News : बिहार के 5 जिलों के कोर्ट को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!
अन्य मुकाबलों में सारण ने मुंगेर को 36-25 से, मधेपुरा ने ईस्ट चंपारण को 38-31 से, गया ने सारण को 39-25 से तथा भोजपुर ने सीतामढ़ी को 40-15 अंकों से मात दी। इन जीतों के साथ लखीसराय, पटना, बेगूसराय, कटिहार, गया, भोजपुर, सहरसा और मधेपुरा की टीमें अगले दौर में पहुंच गई हैं।

Bihar News : लखीसराय में 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन!
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश और सचिव डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का स्तर काफी ऊंचा है और सभी टीमें बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी से प्रतियोगिता और भी जीवंत हो गई है।

Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
दूसरे दौर के मुकाबले गुरुवार सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे, जिसमें क्वार्टर फाइनल की तस्वीर साफ होगी। आयोजन समिति को उम्मीद है कि आने वाले मैच और भी रोमांचक होंगे और दर्शकों को उच्च स्तरीय कबड्डी देखने को मिलेगी।
