लखीसराय के के.आर.के मैदान में रविवार को IPL रोहित मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह हाई-वोल्टेज मैच रोहित स्टार-11 लखीसराय और भागलपुर टीम के बीच हुआ, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
Bihar News : लखीसराय में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ!
मैच का उद्घाटन राधे हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अमित ने बैटिंग कर, स्काई विजन पब्लिक स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा ने बॉलिंग कर और पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक मंडल ने कीपिंग कर किया।
Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम!
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 188 रन (5 विकेट) का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में रोहित स्टार-11 लखीसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवर में 194 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।
Bihar News : लखीसराय में होगी सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, फरवरी में आयोजन की तैयारी!
लखीसराय की जीत के नायक बने निखिल, जिन्होंने 34 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं छोटू विराट ने मात्र 14 गेंदों पर 52 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। निखिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!
मैच में रोमांच, छक्कों की बारिश और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रोहित मेमोरियल टूर्नामेंट में हर मैच भावनाओं और जुनून की नई कहानी लिख रहा है।
Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!
अगला मुकाबला KCC लखीसराय बनाम बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






