रामधुनी यज्ञ का रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता ने किया शुभारंभ
रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि यज्ञ में श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ शामिल होते हैं। इससे गांव और समाज में भक्तिमय माहौल बनता है। शांति और सद्भाव भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि पचना गांव में देवी-देवताओं की मौजूदगी के प्राचीन चिह्न भी हैं। यह यज्ञ जनमानस की मनोकामनाओं को पूरा करेगा।

नगर परिषद शेखपुरा के पचना गांव में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन हुआ। मंगलवार सुबह यज्ञ का शुभारंभ रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने किया। इस मौके पर आयोजन मंडली के जय मिश्र, प्रकाश पासवान, श्याम सुंदर कुशवाहा, अमरजीत सर, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
यज्ञ को लेकर गांव की महिलाओं और बालिकाओं में खासा उत्साह दिखा। पूर्व मुखिया प्रकाश पासवान ने बताया कि कलश यात्रा की शुरुआत गांव के मेन रोड स्थित शिव-पार्वती और हनुमान मंदिर से हुई। इसके बाद यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञशाला पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल-बाजे और डीजे के साथ जयकारे लगाते रहे। भगवान राम, हनुमान और शिव के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा। महिला श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए युवा वालंटियर मुस्तैद दिखे। आयोजन में रालोमो नेता राजेश रंजन उर्फ गुरुजी और प्रेम कुमार गुप्ता भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।