शिक्षिका रजनी कुमारी को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, 21 वर्षों की सेवा के बाद भावभीनी विदाई
शेखपुरा जिले के मध्य विद्यालय चाड़े की शिक्षिका रजनी कुमारी को बीपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिली। 21 वर्षों की सेवा के बाद विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी।

शेखपुरा। शेखपुरा जिले के मध्य विद्यालय चाड़े में 21 वर्षों से शिक्षिका के रूप में सेवा दे रहीं रजनी कुमारी को बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता के बाद प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिली है। उन्होंने आज ही प्राथमिक विद्यालय फिरंगीबीघा में अपना योगदान भी दे दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने की। कार्यक्रम में रजनी कुमारी के पति दीपक कुमार, शिक्षक नवीन कुमार, सुधीर कुमार, इंद्रलोक कुमार, शिक्षिका शना कुमारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने रजनी कुमारी के मृदुभाषी स्वभाव, अनुशासन, समर्पण, और समयनिष्ठा की सराहना की। एक ओर जहां उनकी पदोन्नति से विद्यालय परिवार व ग्रामीण गौरवांवित थे, वहीं उनके जाने का भावुक पल सभी की आंखों में आंसू ले आया।
मुख्य रूप से शिक्षक संघ के प्रवक्ता भवेश भारती, शिक्षक असगर कमाल, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, मनोहर कुमार, शिक्षिकाएं सपना सिंह और गरिमा सिंह, साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नम आंखों से रजनी कुमारी को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।