Uncategorizedक्राइमलखीसराय
Trending

न्याय की गुहार: 25 दिनों से लापता नाबालिग बेटी की तलाश में मां काट रही थाने के चक्कर

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि लापता लड़की की खोजबीन आईटी तकनीक के माध्यम से की जा रही है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री की बरामदगी को लेकर पिछले 25 दिनों से थाना का चक्कर काट रही हैं। लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर पीड़िता ने अब जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, 22 अप्रैल को उनकी पुत्री सहेली से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी मोबाइल पर बातचीत गांव के ही अंकित कुमार (पुत्र: मनोज सिंह) से होती थी। जब वे लोग पूछताछ के लिए अंकित के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया और कहा कि लड़की अब कभी वापस नहीं आएगी।

इसके बाद अंकित कुमार को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी लड़की की कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर पूछताछ करे तो लड़की का पता चल सकता है।

इधर, लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!