कछियाना हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनें फिर से रुकें, केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने रखी मांग
2005 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने कछियाना और टाल क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए यह हाल्ट बनवाया था। तब सभी पैसेंजर ट्रेनें यहां रुकती थीं। लेकिन कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का ठहराव हटा लिया गया, जो अब तक बहाल नहीं हुआ है।

लखीसराय। कछियाना रेलवे हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ललन सिंह का रामगढ़ प्रखंड में तूफानी दौरा था। इस दौरान नदियामां के पास कछियाना मोड़ के समीप कछियाना, दोगाय, तिलोखर सहित आसपास के गांवों के लोग ‘ट्रेन रोको संघर्ष समिति’ के बैनर तले एकत्र हुए। उन्होंने मंत्री का स्वागत किया और कछियाना हाल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लिखित आवेदन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने कछियाना और टाल क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए यह हाल्ट बनवाया था। तब सभी पैसेंजर ट्रेनें यहां रुकती थीं। लेकिन कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का ठहराव हटा लिया गया, जो अब तक बहाल नहीं हुआ है। हाल में कई मेमो ट्रेनें शुरू हुईं, पर उनका भी स्टॉपेज यहां नहीं दिया गया। फिलहाल केवल एक ट्रेन ही यहां रुकती है। इससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने मंत्री से मांग की कि वे रेल मंत्रालय और हाजीपुर जोन के जीएम से पत्राचार कर ट्रेनों के ठहराव का आदेश जल्द जारी कराएं। ताकि आम लोगों को लखीसराय आने-जाने में सुविधा मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता-पत्रकार श्रीनिवास, मुखिया पति अनिल तांती, भाजपा नेता सुधीर, जेडीयू नेता उमेश सिंह, पंचायत अध्यक्ष जैनी सिंह, बब्बर सिंह, रामानंदन महतो, राजेश महतो सहित सभी वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।