Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!
लखीसराय जिले के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सह नालंदा ग्रंथालय, बिहारशरीफ के संस्थापक मुकेश कुमार के लिए नालंदा की ऐतिहासिक धरती पर सम्मान मिलना गर्व और भावुकता से भरा क्षण बन गया। नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थित संत जेवियर गर्ल्स स्कूल एवं नालंदा विद्या मंदिर में आयोजित अलग-अलग शैक्षणिक कार्यक्रमों के दौरान उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!
संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल की डायरेक्टर खुशबू कुमारी एवं सचिव पंकज कुमार ने मुकेश कुमार को चादर ओढ़ाकर, बुके एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर, नालंदा विद्या मंदिर में आयोजित साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आशीष रंजन सिंह ने भी उन्हें चादर, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!
एक ही दिन नालंदा के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में सम्मान मिलने से उत्साहित मुकेश कुमार ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि नालंदा उनकी कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन के अच्छे कर्मों और शिक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है, जिसे वे जीवनभर यादगार के रूप में संजोकर रखेंगे। उन्होंने संत जेवियर गर्ल्स स्कूल के सचिव पंकज कुमार, डायरेक्टर खुशबू कुमारी तथा नालंदा विद्या मंदिर के डायरेक्टर आशीष रंजन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
Bihar News : सेंटा क्लॉज बने नन्हे बच्चे, डीएवी पब्लिक स्कूल में छाई क्रिसमस की रौनक!
उन्होंने दोनों संस्थानों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें सदैव ऊर्जा, ज्ञान और सफलता प्रदान करें, ताकि नालंदा की शैक्षणिक परंपरा और अधिक सशक्त हो।

Bihar News : लखीसराय बार संघ में बड़ा फैसला, आमसभा में पूर्व महासचिव पदच्युत!
नालंदा विद्या मंदिर, बिहारशरीफ में सम्मानित होने वाले अन्य विशिष्ट अतिथियों में आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, गुरुकुल विद्यापीठ के निदेशक प्रमोद कुमार, सीता शरण मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय कुमार, तीर्थंकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल कौशल किशोर कौशिक सहित कई शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी शामिल रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






