लखीसराय जिले के लिए नया वर्ष 2026 धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष महत्व लेकर आने वाला है। गुजरात के विश्वविख्यात श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू लखीसराय स्थित प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर परिसर में अपनी 970वीं श्रीराम कथा का गान करेंगे। यह भव्य आयोजन तीन जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सत्य, प्रेम और करुणा के संदेश से ओतप्रोत रामकथा का श्रवण करेंगे।
इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन कोलकाता एवं लखीसराय श्री इंद्रदमेनेश्वर महादेव ट्रस्ट, अशोकधाम मंदिर कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इस बार की श्रीराम कथा विशेष रूप से राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषिधाम और उसकी पौराणिक महत्ता पर केंद्रित होगी, जिससे लखीसराय की धार्मिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

Bihar News : केंद्रीय विद्यालय लखीसराय को मिला नया नेतृत्व… हरि सिंह मीणा ने संभाला कार्यभार!
मोरारी बापू तीन जनवरी को लखीसराय पहुंचेंगे और पहले दिन शाम चार बजे से सात बजे तक कथा वाचन करेंगे। इसके बाद चार जनवरी से 11 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े एक बजे तक रामकथा का आयोजन होगा। प्रत्येक दिन करीब तीन घंटे तीस मिनट तक चलने वाली इस कथा को सुनने के लिए प्रतिदिन लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
Bihar News : जब दादा-दादी बने मेहमान… माउंट लिटरा ज़ी स्कूल का अनोखा विज्ञान मेला!
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अशोकधाम मंदिर परिसर और आसपास की लगभग 25 एकड़ भूमि को किराए पर लेकर तैयार किया गया है। संपूर्ण क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और दिन-रात निर्माण कार्य जारी है। मोरारी बापू के ठहराव, भोजन और कथा वाचन के लिए विशेष रूप से विशाल एवं वातानुकूलित कुटिया का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने, भोजन और निःशुल्क प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है।

Bihar News : लखीसराय में JDU का बड़ा मिशन… 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य!
लखीसराय से अशोकधाम मंदिर कथा स्थल तक श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बस परिवहन की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं अशोकधाम ट्रस्ट के प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण कुमार सिंहा ने कथा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है।
Bihar News : मेहनत रंग लाई… लाल इंटरनेशनल स्कूल के 5 सितारे हुए Simultala के लिए क्वालिफाई!
आयोजन से पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. प्रवीण कुमार सिंहा, राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन के अभिषेक कनोडिया और अखिलेश खेमका ने बताया कि मोरारी बापू को त्रिभुवन दास जी से रामकथा का ज्ञान प्राप्त हुआ है और वे 14 वर्ष की आयु से कथा वाचन कर रहे हैं। 81 वर्ष की आयु में भी वे सनातन वैदिक परंपरा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं।
संसद में हंगामा, काग़ज़ फटे… और VB–G RAM G बिल ध्वनिमत से पास! गांधी के नाम पर सियासी जंग तेज़!
मोरारी बापू का बिहार की भूमि से विशेष लगाव रहा है। वे अब तक बिहार में 14 रामकथाएं कर चुके हैं और लखीसराय की पवित्र धरती पर यह उनकी 15वीं कथा होगी। रामकथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल के माध्यम से 170 देशों में किया जाएगा, जिससे श्रृंगीऋषि आश्रम और बुद्ध के चातुर्मास की भूमि लखीसराय को वैश्विक पहचान मिलने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






