लखीसरायस्पोर्ट्स

Bihar News : लखीसराय में LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ!

लखीसराय के केआरके मैदान में शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए जश्न का माहौल देखने को मिला, जब LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत रंगारंग समारोह और दर्शकों की भारी भीड़ के बीच हुई।

Bihar News : स्व. रोहित की याद में क्रिकेट का महाकुंभ, लखीसराय के युवा दिखाएंगे दम!

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि स्वर्गीय रोहित जी की पत्नी वर्षा कुमारी रहीं। उनके साथ नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली देवी, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, स्काई विजन पब्लिक स्कूल की सचिव सविता शर्मा, डायरेक्टर बबलू शर्मा, उपसभापति शिवशंकर राम एवं गायत्री परिवार की महिला संचालक रेणु देवी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

Bihar News : लखीसराय में होगी सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, फरवरी में आयोजन की तैयारी!

अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद मैदान पर रोमांच तब बढ़ गया, जब सविता शर्मा ने बैटिंग और वर्षा कुमारी ने बॉलिंग कर उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत कराई।

Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!

पहला मुकाबला पटना जिले की बाढ़ टीम और यंगस्टर-11 मुंगेर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मुंगेर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन बाढ़ टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। बाढ़ टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 84 रनों से जीत दर्ज की।

Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!

मैच के हीरो रहे बल्लेबाज विशाल, जिन्होंने मात्र 31 गेंदों में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 17 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में विवेक ने 5 विकेट झटक कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!

टूर्नामेंट का सफल आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं YCC के कार्यकर्ताओं के प्रयास से संभव हुआ। आयोजकों ने बताया कि रविवार को अगला रोमांचक मुकाबला रोहित-11 स्टार लखीसराय और नाथनगर भागलपुर के बीच खेला जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *