10 मई को लोक अदालत, थानों को दिए सुलह वाले केस निपटाने के निर्देश
10 मई 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में ADR भवन में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। इसमें थानों में लंबित फौजदारी मामलों की समीक्षा की गई। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने थाना क्षेत्र में जो भी सुलहनिए मामले लंबित हैं, उनका निपटारा जल्द करें।

10 मई 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में ADR भवन में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक का आयोजन जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार पांडेय के निर्देश पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता सचिव सुशील प्रसाद ने की।
बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। इसमें थानों में लंबित फौजदारी मामलों की समीक्षा की गई। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने थाना क्षेत्र में जो भी सुलहनिए मामले लंबित हैं, उनका निपटारा जल्द करें। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से 10 मई को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें।
थानाध्यक्षों से अपील की गई कि वे लोगों को लोक अदालत में वादों के निपटारे के लिए जागरूक करें। सर्टिफिकेट वादों में जिन नोटिस या वारंट की अब तक तामील नहीं हुई है, उन्हें तुरंत तामील कराएं। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर पर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करें।