बिहारलखीसराय

Bihar News : लखीसराय में उद्योग पर बड़ा फोकस, डीएम मिथिलेश मिश्र बोले– गांव में उद्योग, जिले में रोजगार!

लखीसराय: उद्योग विभाग के तत्वावधान में लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इस संवादात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को जानना तथा औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार सृजन को गति देना रहा।

Bihar News : VB-G-RAM-G बिल पर तेज प्रताप का बड़ा बयान, महात्मा गांधी को कोई नहीं हटा सकता, राम भी उतने ही पूज्य!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का स्पष्ट संकल्प शहरीकरण, औद्योगिकरण और रोजगार सृजन है। उन्होंने कहा कि यदि गांव स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएं और इसके बाद औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, तो स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे लोग अपने ही जिले में रहकर सम्मानजनक आजीविका कमा सकेंगे और अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन व्यतीत कर पाएंगे।

Bihar News : दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, शपथ के बाद पहली यात्रा, क्या बड़ी सियासी मुलाकात?

उद्यमी संवाद के दौरान जिले के विभिन्न उद्यमियों ने उद्योग स्थापना, वित्तीय सहायता, बैंक ऋण, आधारभूत संरचना, विद्युत आपूर्ति, परिवहन सुविधा, भूमि उपलब्धता, विपणन व्यवस्था और विभागीय समन्वय से जुड़ी समस्याएं व सुझाव रखे। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Bihar News : लखीसराय की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान, नेशनल कबड्डी में श्रेया का चयन!

जिलाधिकारी ने यह भी घोषणा की कि अब प्रत्येक सप्ताह एक दिन उद्यमियों के साथ नियमित बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि निरंतर संवाद बना रहे। इन बैठकों में उद्यमियों से प्राप्त सुझावों पर मंथन कर व्यवहारिक समाधान निकाले जाएंगे और उन्हें धरातल पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्यमियों को सहयोगी के रूप में देखता है और जिले के औद्योगिक विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Bihar News : लखीसराय में डिप्टी सीएम का सख्त संदेश—अब विकास योजनाओं में नहीं चलेगी लापरवाही!

उन्होंने सरकार के व्यापक लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “दोगुना रोजगार, दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति और देश की उन्नति” सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Bihar News : राज्यसभा की एक सीट नहीं मिली तो NDA छोड़ देंगे… जीतन राम मांझी का बड़ा अल्टीमेटम!

इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकालखीसराय में उद्योग पर बड़ा फोकस 🔥 डीएम मिथिलेश मिश्र बोले– गांव में उद्योग, जिले में रोजगार!”री यदुवंश राम, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *