लखीसराय में शनिवार को स्व. रोहित मेमोरियल 19 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। केआरके हाई स्कूल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, स्काई विजन पब्लिक स्कूल की सचिव सबिता शर्मा, डायरेक्टर बबलू शर्मा और स्व. क्रिकेटर रोहित की पत्नी वर्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर किया। उद्घाटन समारोह में नप के उप सभापति शिवशंकर राम, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी और संग्रामपुर पंचायत के दीपक सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Bihar News : लखीसराय में होगी सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, फरवरी में आयोजन की तैयारी!
पहले दिन बाढ़ और मुंगेर जिला क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान लखीसराय द्वारा किया गया है और मुख्य प्रायोजक स्काई विजन पब्लिक स्कूल हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, और यह 27 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक चलेगा।

Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!
स्काई विजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बबलू शर्मा ने कहा कि लखीसराय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। टूर्नामेंट के समापन के बाद महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।

Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!
सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उचित मंच तक पहुंचाने के लिए सभी खेल संगठनों को उनका सहयोग मिलता रहेगा। उद्घाटन के दिन मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक और प्रशंसक मौजूद थे। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह का माहौल बना रहा।

Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को नई प्रतिभा दिखाने और खेल कौशल में सुधार करने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, बल्कि खेलों के प्रति जन जागरूकता और उत्साह भी बढ़ेगा। यह टूर्नामेंट लखीसराय जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






