Bihar News : कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा फैसला, लखीसराय में कक्षा 8 तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद!
लखीसराय: जिले में लगातार गिरते न्यूनतम तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, लखीसराय जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 4 जनवरी 2026 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। यह निर्णय 24 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 4 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।
हालांकि, कक्षा 9 से ऊपर की पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन इसके लिए पर्याप्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
Bihar News : लखीसराय के मानो गांव में मां-बेटी की दिल दहला देने वाली मौत… क्या है असली कारण?
जिला दंडाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों—जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों—को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
Bihar News : कूड़ेदान में मिली नन्ही परी को मिला नया परिवार, लखीसराय से ओडिशा तक उम्मीद की कहानी!
इसके साथ ही जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन को समय पर जानकारी मिल सके।
Bihar News : लखीसराय में डीएम का सख्त रुख, बकायेदारों पर चलेगी कार्रवाई, फोटो होंगे सार्वजनिक!
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे ठंड के इस मौसम में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से उन्हें घर से बाहर न निकालें।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






