लखीसराय: समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर महिला क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय बिहरौरा की छात्राओं और जिला प्रशासन की महिला पदाधिकारियों के बीच खेला गया। अभ्यास मैच का उद्देश्य आपसी समन्वय, खेल कौशल का विकास तथा आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी रहा।
Bihar News : सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक! लखीसराय में डीएम ने दिए कड़े निर्देश!
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय बिहरौरा की टीम ने 64 रन बनाए। इस दौरान लक्ष्मी, हेमलता एवं सुप्रिया ने प्रभावी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की महिला टीम 22 रन पर सिमट गई। वरीय उप समाहर्ता प्राची, शिखा एवं पिंकी ने सटीक लाइन–लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लिए।
Bihar News : सरस्वती पूजा पर सख्ती, बिना लाइसेंस पंडाल नहीं, डीजे-भड़काऊ गानों पर FIR तय!
इस तरह आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय बिहरौरा की टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया। गांधी मैदान में आयोजित इस अभ्यास मैच से महिला खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन सहित कई शिक्षाविद एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
