लखीसराय

Bihar News : ग्लोबल एक्सपीरियंस से जुड़ा लखीसराय का रि-कनेक्ट फ़ोरम!

लखीसराय: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस के दूसरे और अंतिम दिन रि-कनेक्ट फ़ोरम वैश्विक अनुभवों के आदान-प्रदान का प्रभावी मंच बनकर उभरा। देश-विदेश में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लखीसराय मूल के प्रवासियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और जिले के विकास में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: रोहित 11 स्टार ने RCC को 111 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह!

जर्मनी से बड़हिया निवासी विवेक कुमार, अमेरिका से इन्दुपुर निवासी पुरुषोत्तम कुमार और रविशंकर सिंह, जल वैज्ञानिक गोपाल कुमार, इसरो वैज्ञानिक दीपान्विता हलदर, पुरविद् प्रो. अनिल कुमार, वरिष्ठ पत्रकार पावन कुमार, प्रो. मीनु शर्मा, श्रीनिवास सिंह, प्रो. राजन कुमार, फिल्मकार रविराज पटेल, अभिनव कुमार, रजनीश राज, दिनेश कुमार, अधिवक्ता मृणाल माधव, शिक्षक पीयूष झा सहित अनेक प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए।

Bihar News : रंजन बने जिला शतरंज संघ के नए अध्यक्ष, प्रकाश महतो को मिली संरक्षक की जिम्मेदारी!

कार्यक्रम के दौरान प्रवासियों और जिले के बीच संवाद, सहयोग और भविष्य की साझा योजनाओं को लेकर सकारात्मक वातावरण बना। शिक्षाविद् रजनीश राज ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे संस्थागत स्वरूप देने पर बल दिया, ताकि प्रवासी समूह संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से जिले के विकास में योगदान दे सकें। प्रो. मीनु शर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा में प्रवासियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

Bihar News : उर्दू दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व स्पीकर डॉ गुलाम सरवर की 100वीं जयंती!

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि प्रवासी सम्मान दिवस जिले के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे स्थानीय युवाओं को वैश्विक दृष्टिकोण मिलता है। स्वागत वक्तव्य संयोजक रविराज पटेल ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिनव कुमार ने किया।

Bihar News : लखीसराय में चंद्रवंशी समाज का मिलन समारोह, सामाजिक चेतना और शिक्षा पर दिया गया जोर!

इस अवसर पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, पूर्व अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *