लखीसराय
Trending

“माय भारत” लीडरशिप कैंप का लखीसराय में हुआ भव्य शुभारंभ

"लखीसराय में 'माय भारत' लीडरशिप कैंप का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को नेतृत्व और कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।"

रिपोर्टर – मुरारी कुमार | लखीसराय, बिहार।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था “माय भारत” (MY Bharat) के तहत तीन दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लखीसराय जिला मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर माय भारत टीम और विभिन्न प्रखंडों से आए नवनियुक्त युवाओं ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।

यह आवासीय प्रशिक्षण शिविर चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर परिसर में शुरू हुआ, जिसमें जिले के प्रत्येक प्रखंड से 5-5 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। कुल मिलाकर 35 युवा प्रतिभागी, 5 प्रशिक्षक और 14 युवा स्वयंसेवक इस शिविर का हिस्सा बने हैं।

जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा:

“एनवाईकेएस अथवा माय भारत जैसे संगठन युवाओं के व्यक्तित्व, नेतृत्व और व्यावसायिक क्षमताओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि “माय भारत पोर्टल” युवाओं को करियर काउंसलिंग, स्किल डिवेलपमेंट और सरकारी योजनाओं की जानकारी का एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

यह प्रशिक्षण शिविर 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को नेतृत्व क्षमता, उद्यमिता और सामुदायिक सहभागिता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और आयोजकों की सराहना हो रही है। युवाओं ने भी इस पहल को अपने भविष्य के लिए लाभकारी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *