बिहारलखीसराय

Bihar News : जब दादा-दादी बने मेहमान… माउंट लिटरा ज़ी स्कूल का अनोखा विज्ञान मेला!

लखीसराय प्रखंड के दामोदरपुर स्थित माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में बुधवार को भव्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले की सबसे खास बात यह रही कि पहली बार विद्यार्थियों के दादा-दादी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिससे कार्यक्रम भावनात्मक, प्रेरणादायक और यादगार बन गया।

Bihar News : लखीसराय में JDU का बड़ा मिशन… 1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य!

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह एवं किरण कुमारी, व्यवसायी सुरेश शर्मा तथा अधिवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्काउट एंड गाइड दल द्वारा किया गया। दल के नेता अभिराज अमन ने सभी अतिथियों को मंच तक पहुँचाया, जबकि पिहू गुप्ता एवं अदिति कुमारी ने तिलक-चंदन एवं पुष्प देकर उनका अभिनंदन किया।

Bihar News : मेहनत रंग लाई… लाल इंटरनेशनल स्कूल के 5 सितारे हुए Simultala के लिए क्वालिफाई!

विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को किताबों से आगे बढ़कर प्रयोग और नवाचार से सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।

Bihar News : शेखपुरा में हैवेल्स की एकदिवसीय कार्यशाला, गुणवत्ता और भरोसे पर दिया गया जोर!

विज्ञान मेले में कक्षा 3 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में जल चक्र, सौर मंडल, ज्वालामुखी, उपग्रह, जल शुद्धिकरण प्रणाली, सौर ऊर्जा, हाइड्रोलिक मॉडल, माइक्रोस्कोप, स्मार्ट सिटी, जैविक खेती, जल का घनत्व, प्रदूषण नियंत्रण, भूकंप अलार्म सिस्टम, ग्रीनहाउस प्रभाव, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, डीएनए मॉडल, मानव हृदय, पाचन तंत्र सहित कई आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए गए।

Bihar News : भागलपुर में बड़ा एक्शन! भवन निर्माण विभाग के निदेशक के घर SVU की रेड, आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज!

विद्यार्थियों ने अपने प्रयोगात्मक मॉडलों के माध्यम से यह समझाया कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में किस प्रकार उपयोगी है। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाती हैं और विषय की समझ को और अधिक मजबूत बनाती हैं।

Bihar News : आज से खरमास… अब कब बजेगी शहनाई?

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *