
लखीसराय – जिले के नया बाजार संसार पोखर गांधी टोला से रविवार सुबह एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाजार निकली, लेकिन उसके बाद से तीनों लापता हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लापता महिला की पहचान राखी कुमारी, पति मोहन कुमार के रूप में हुई है। राखी कुमारी रविवार सुबह करीब 8:30 बजे अपनी बेटी अंकिता कुमारी (उम्र लगभग 1.5 वर्ष) और बेटे शनिदेव कुमार (उम्र लगभग 2.5 वर्ष) के साथ घर से बाजार जाने निकली थीं। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटीं।
परिजनों के मुताबिक, घटना के समय मोहन कुमार काम पर गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर में पत्नी और बच्चों को न पाकर पहले आसपास व रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मोहन कुमार, रामाशीष साव के पुत्र हैं और संसार पोखर गांधी टोला, लखीसराय के मूल निवासी हैं। वहीं उनकी पत्नी राखी कुमारी का नैहर अशोकधाम, लखीसराय में है।
परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला या बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें:
📞 संपर्क करें: 7903050838
🔴 इनका पता बताने वाले को ₹20,000 नकद इनाम दिया जाएगा।