लखीसराय: जिले के उभरते पहलवानों के लिए बड़ी सौगात है। शहर के केआरके हाई स्कूल मैदान में 19 जनवरी (सोमवार) को जिला स्तरीय फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 जनवरी को गांधी मैदान स्थित खेल भवन में अंडर-15 आयु वर्ग की कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य जिले के श्रेष्ठ पहलवानों का चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है।
जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह प्रतियोगिता जिला कुश्ती संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कराई जा रही है। फेडरेशन कप में सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती होगी, जबकि U-15 वर्ग में पुरुष (फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन) और महिला पहलवानों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
Bihar News : बिहार की शान बनीं लखीसराय की चार बेटियां, नेशनल कबड्डी में चयन!
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मधुबनी जिले के जयनगर में आयोजित होने वाली बिहार स्टेट लेवल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर पुरुष वर्ग में 57 से 125 किलोग्राम तक विभिन्न भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। वहीं U-15 वर्ग में पुरुष और महिला पहलवानों के लिए अलग-अलग वजन श्रेणियां तय की गई हैं।
Bihar News : राजद की मीटिंग या परिवार का महाभारत?
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। वजन मापन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को सुबह 9:30 बजे खेल भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
जिला प्रशासन और जिला कुश्ती संघ ने जिले के सभी पात्र पहलवानों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लें और जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करें। यह आयोजन न सिर्फ प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि लखीसराय में खेल संस्कृति को भी नई मजबूती प्रदान करेगा।
