लखीसराय कुश्ती संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला सीनियर कुश्ती फेडरेशन ने खेल भवन, लखीसराय में फ्री-स्टाइल बालक और अंडर-15 बालिका कुश्ती चैंपियनशिप 2026 का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 59 खिलाड़ी शामिल हुए।
Bihar News : पुरानी रंजिश ने छीना 16 साल के छात्र का जीवन! – लखीसराय में चाकू से हत्या!
प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। अंडर-15 बालिका वर्ग में राखी कुमारी, लाडली कुमारी, कोमल कुमारी, आंचल कुमारी, चुनमुन कुमारी, हसीना कुमारी और रेणु कुमारी ने भाग लिया। अंडर-15 बालक वर्ग में तेजस्वी कुमार, ऋषिकेश राज और दिलखुश कुमार ने प्रतिस्पर्धा की। सीनियर बालक वर्ग में करण कुमार, अमन कुमार, जटाशंकर कुमार, सतीश कुमार, मदन कुमार और लखन कुमार ने कुश्ती की।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मधुबनी (जयनगर) प्रस्थान करेंगे। आयोजन की सफलता पर जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी और प्रशिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ।
