लखीसराय

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में चुनावी प्रक्रिया शुरू, नामांकन का दौर तेज!

लखीसराय: जिला विधिज्ञ संघ, लखीसराय (निर्वाचन शाखा) के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया आज से विधिवत शुरू हो गई। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए नामांकन कार्य आरंभ कर दिया गया है।

Bihar News : लखीसराय में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम, 12 फीट ऊँची श्रृंगी मुनि प्रतिमा का अनावरण!

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संघ के अध्यक्ष पद के लिए 1, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महासचिव पद के लिए 1, संयुक्त सचिव पद के लिए 3, सहायक सचिव पद के लिए 1, कोषाध्यक्ष पद के लिए सदस्य, अंकेक्षण पद के लिए सदस्य, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 1 वरीय सदस्य और 5 सामान्य सदस्यों के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है।

Bihar News : बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बावजूद लखीसराय में अधिवक्तागण चुनाव कराने पर अड़े!

नामांकन के पहले दिन कुल 5 अधिवक्ताओं ने नामांकन प्रपत्र लिया। महासचिव पद के लिए राजेश कुमार (रामपुर) ने नामांकन पत्र लिया। संयुक्त सचिव पद के लिए अनंत कुमार ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञानचंद आर्य (पचना रोड), सुभाष चंद्र निराला (बिहचक) और महेंद्र प्रसाद महिसोनी ने नामांकन प्रपत्र लिया।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, 30 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित!

कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञानचंद आर्य और सुभाष चंद्र निराला ने अपना-अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी भ्रमर सिंह उर्फ रमाशंकर बाबू को समर्पित किया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने शिवम-11 लखीसराय को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री!

निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2026 तक नामांकन प्रपत्र लिए जाएंगे। 14 जनवरी 2026 को नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) की जाएगी, जिसके बाद विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। 15 जनवरी 2026 को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे और उसी दिन शाम 5 बजे अंतिम प्रत्याशी सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

Bihar News : सरकारी स्कूल या यूनिवर्सिटी? यह स्कूल देखकर बच्चे खुद रह गए हैरान!

मतदान 24 जनवरी 2026 को होगा, जो दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना के बाद उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *