शेखपुरा: जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती के अवसर पर गिरिहिण्डा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माननीय नेता जितेंद्र नाथ ने कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक न्याय, समरसता और पिछड़े-वंचित वर्गों के उत्थान में दिए गए योगदान को याद किया।

जितेंद्र नाथ जी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा गरीब, शोषित और वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। आज की पीढ़ी को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
National News : आत्मनिर्भर भारत की परेड, लेकिन बिहार बाहर क्यों?
कार्यक्रम में राहुल कुमार, पप्पू राज मंडल, बिपिन कुमार चौरसिया, पिंटू कुमार, अमीर कुमार, गोरेलाल कुशवाहा, प्रमोद यादव, गौतम साव, चुनु कुमार, अफसर खान, रामप्रसाद दास, जयहिंदर महतो सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर जननायक को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Bihar News : सरस्वती पूजा पर शहर को मिला शुद्ध जल का तोहफ़ा, प्रयाग जल प्रतिष्ठान की हुई शुरुआत!
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह श्रद्धा और सम्मान से भरा रहा। उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर जी को सामाजिक न्याय का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनका जीवन और संघर्ष आज भी प्रेरणास्रोत है।