अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन हटिया में उत्साहपूर्वक मनाया गया
"एक विश्व, एक योग" थीम ने दिया वैश्विक एकता का संदेश

रांची : ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन, हटिया के प्रांगण में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के लगभग 40 सदस्यों ने योग प्रशिक्षक श्री प्रमोद जी के कुशल निर्देशन में विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कर तन-मन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षक श्री प्रमोद जी को पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित करने के साथ हुआ। तत्पश्चात फेडरेशन के सचिव श्री चंचल कुमार सिंह ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को योग के महत्व और जीवन में इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विष्णु चरण जी ने योग और प्राणायाम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है, अतः इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाना विशेष महत्व रखता है। दिन भर की सकारात्मक ऊर्जा को आत्मसात करने का यह उत्तम माध्यम है।”
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक विश्व, एक योग” (One World, One Yoga) थी, जो सम्पूर्ण मानवता को एक सूत्र में जोड़ने का संदेश देती है। कार्यक्रम का समापन प्राणायाम सत्र के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी सदस्यों के बीच फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में काली दास मूंडा (अध्यक्ष), विजन लाल हलधर (कोषाध्यक्ष), अशोक प्रसाद (मीडिया प्रभारी) समेत सभी सक्रिय सदस्य शामिल रहे।