
भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, गया में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ज्ञानवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड निवासी व स्नातकोत्तर मगही विभाग मगध विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ.किरण कुमारी शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रभावी व्याख्यान से कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक(राजभाषा) विनय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय, स्नात्तकोतर मगही विभाग के शिक्षक डॉ.किरण कुमारी शर्मा का समस्त सदस्यों से परिचय कराया। अपने संबोधन में डॉ.किरण कुमारी शर्मा ने मातृभाषा की महत्ता के बारे प्रकाश डाला। उन्होंने मातृभाषा की आत्मीयता एवं महत्ता को रेखांकित किया। स्थानीय प्रधान कार्यालय पटना से पहुंचे डॉ.संजय कुमार सिंह ने ज्ञानवार्ता के विषय प्रवेश कर भाषा की उत्पति के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला।
उप महाप्रबंधक बिश्व रंजन आचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मातृभाषा की उपयोगिता को बेहतर ग्राहक के लिए कारगर बाताया। भाषा की महत्ता को बताते हुए इस बात पर बल दिया कि हमारे समाज एवं उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए मातृभाषा क्यों आवश्यक है। अधिकारी संगठन के आंचलिक सचिव राजीव नयन ने सभी का औपचारिक रुप से सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री विनय कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
Thanks