बिजनेसशेखपुरा
Trending

डाक विभाग द्वारा गंगाजल शिविर, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

"भारतीय डाक विभाग ने शेखपुरा के कुसेढ़ी पंचबदन स्थान पर गंगाजल शिविर की शुरुआत की, जहाँ श्रद्धालुओं को सिर्फ 30 रुपये में ऋषिकेश से लाया गया पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है।"

शेखपुरा: श्रावण माह की पहली सोमवारी पर भारतीय डाक विभाग द्वारा बरबीघा प्रखंड के पौराणिक स्थल कुसेढ़ी पंचबदन स्थान के समीप गंगाजल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन **प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने किया।

उद्घाटन अवसर पर डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग न केवल अपनी पारंपरिक सेवाओं में बल्कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी पूरी निष्ठा के साथ भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे श्रावण माह तक चलने वाले इस शिविर से श्रद्धालु सिर्फ 30 रुपये में ऋषिकेश से लाया गया बोतलबंद गंगाजल प्राप्त कर सकेंगे, जिसका उपयोग वे बाबा पंचबदन भोलेनाथ पर जलाभिषेक में कर सकेंगे।

गंगाजल शिविर के उद्घाटन के दौरान महिला श्रद्धालुओ में विशेष उत्साह देखा गया। कई महिलाओं ने डाक अधीक्षक के हाथों से गंगाजल प्राप्त कर इसे पुण्य का अवसर बताया। श्रद्धालु प्रमिला देवी, उषा देवी, शकुंतला देवी, रागिणी कुमारी आदि ने इस पहल की सराहना करते हुए डाक विभाग का आभार जताया।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक चंदन कुमार, प्रमोद कुमार (ओवरसियर), पंकज कुमार (पुरनकामा), गोपाल कुमार (सनैसा), अजय कुमार सिंह (पथरैटा), दिव्यांशु कुमार (औधो), साकेत कुमार, कुंदन कुमार, विपिन कुमार (कुसेढ़ी) सहित कई डाककर्मी उपस्थित थे।

डाक विभाग की इस सेवा से स्थानीय श्रद्धालुओं को अत्यंत सुविधा मिली है और इससे विभाग की जनोन्मुखी छवि और मजबूत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *