एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल, बरबीघा ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय से सिमुलतला आवासीय विद्यालय, वर्ग–6 की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा सत्र 2026–27 में शामिल हुए कुल 28 छात्रों में से 21 छात्रों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दिल्ली-NCR में नकली सिगरेट सप्लाई चेन पर बड़ा प्रहार, KT&G की एक दिन में 14 होलसेलरों पर छापेमारी!
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर पिंकेश आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, अनुशासन और निरंतर मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “तूफान चाहे जितने भी बड़े हों, नाविक का हौसला उसे पार जरूर ले जाता है।”
संसद में हंगामा, काग़ज़ फटे… और VB–G RAM G बिल ध्वनिमत से पास! गांधी के नाम पर सियासी जंग तेज़!
प्राचार्य ने बताया कि सफल विद्यार्थियों में शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, गया, नवादा और औरंगाबाद जिलों के छात्र शामिल हैं, जो विद्यालय की व्यापक शैक्षणिक पहुंच और गुणवत्ता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सफलता के पीछे विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और पूरे स्टाफ की सामूहिक मेहनत और समर्पण है।
Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!
विद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों को आगामी मुख्य परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का मंच देता रहेगा।
Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!
गौरतलब है कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल से हर वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय के अलावा सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, वनस्थली विद्यापीठ और बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी बड़ी संख्या में छात्र सफल हो रहे हैं। इस बार की सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है।






