एजुकेशन
Trending
विद्यालय में गंदगी और कम उपस्थिति पर डीएम नाराज
आरिफ अहसन ने शिक्षा विभाग द्वारा 1 से 15 अप्रैल तक चलाए जा रहे नामांकन पखवाड़ा के तहत 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने मंगलवार को मध्य विद्यालय बिहटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी और छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति देख वे नाराज हो गए। उन्होंने विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि नामांकन के अनुसार सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने को कहा।
डीएम ने कक्षाओं में लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर करने का भी निर्देश दिया। कुछ कक्षाएं बाहर संचालित हो रही थीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाएं तुरंत कमरों के अंदर संचालित की जाएं। निरीक्षण के दौरान एक रसोइया अनुपस्थित मिला, जिस पर कार्रवाई का आदेश दिया गया।
निरीक्षण के समय भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।