Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने किया मुंद्रिका प्रसाद सिंह +2 उच्च विद्यालय का भ्रमण, बोले—यह तो प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर!
लखीसराय: डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने मुंद्रिका प्रसाद सिंह +2 उच्च विद्यालय, सदाय बिगहा का भ्रमण कर वहां की शैक्षिक व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण की सराहना की। विद्यालय परिसर का विस्तृत निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि यह सरकारी विद्यालय किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर प्रबंधन का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की चर्चा उन्होंने पहले सुनी थी, लेकिन आज स्वयं देखकर यह महसूस हुआ कि यदि इच्छा शक्ति हो तो सब कुछ संभव है।
भ्रमण के दौरान डॉ. निरंजन कुमार ने विद्यालय की साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, सभागार, खेल परिसर, प्राचार्य कक्ष, परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग, शिक्षक सदन, कंप्यूटर लैब, शारीरिक शिक्षा विभाग, फर्स्ट एड सेंटर, संगीत विभाग, विद्यार्थी सहायता केंद्र, आरओ प्लांट, छात्र-छात्रा मनोरंजन कक्ष, गेस्ट हाउस, कैंटीन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रतीक्षालय, सीसीटीवी निगरानी, आंतरिक संचार प्रणाली, वाई-फाई सुविधा, आगंतुक मेज तथा प्रशासनिक एवं शैक्षिक भवनों के सभी ब्लॉक (A, B, C, D, E) का निरीक्षण किया।
Bihar News : लखीसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को गोलियों से भूना, खेत गया था—लौटा नहीं घर!
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था किसी विश्वविद्यालय जैसी प्रतीत होती है। यदि सभी सरकारी विद्यालय इसी तरह सुव्यवस्थित और संसाधनयुक्त हों, तो गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से संवर सकता है। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश को डॉ. निरंजन कुमार द्वारा गुलदस्ता एवं पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, विद्यालय की ओर से डॉ. ओम प्रकाश ने उन्हें चादर, बुके, डायरी एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय भ्रमण के दौरान शिक्षकगण एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






