शेखपुरा

Bihar News : ग्रामीण भारत तक पहुंचे सरकारी योजनाएं – डाक विभाग एक्टिव!

शेखपुरा: भारतीय डाक विभाग अपनी सभी सेवाओं और योजनाओं को आमजन तक ईमानदारी व प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी डाक कर्मियों को पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। यह बातें नवादा प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार ने बुधवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित जिला स्तरीय डाक कर्मियों की समीक्षा बैठक में कहीं।

Bihar News : जिस उम्र में बच्चे स्कूल में होते हैं, उस उम्र में वैभव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया!

डाक अधीक्षक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी सही मायनों में लोगों तक पहुँचेगा, जब डाक कर्मी सक्रिय भूमिका निभाएँगे। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारतीय डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की योजनाओं को हर घर और परिवार तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया।

Bihar News : तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर… साथ में हिस्ट्रीशीटर? जदयू का बड़ा दावा!

बैठक में सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में डाक कर्मियों को घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ना होगा, ताकि आमजन डाक विभाग की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

Bihar News : थावे दुर्गा मंदिर की चोरी का बड़ा खुलासा! शातिर चोर गिरफ्तार, साथी अभी फरार!

वहीं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर राहुल रंजन ने कहा कि IPPB समाज के सभी वर्गों को बेहतर और सुलभ बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें डाक कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

Bihar News : जब बेटे ने IPL में मारी एंट्री, सांसद ने गांव को खिलाया भोज!

समीक्षा बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई शाखा डाकपालों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्वाधिक खाते खोलने के लिए बेलछी की शाखा डाकपाल संजू कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। डाक जीवन बीमा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरनकामा के शाखा डाकपाल पंकज कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शुभम कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, तुफान कुमार, ओवरसियर प्रमोद कुमार और श्वेत राज को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मान मिला।

Bihar News : घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… लेकिन CM नीतीश कुमार सड़क पर क्यों उतरे?

बैठक में ग्रामीण डाक सेवक संघ के पूर्व सर्किल सचिव रामनंदन सिंह, शेखपुरा मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर विनोद शंकर सहित जिले भर के डाक कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *