Bihar News : अशोक धाम में लगा कंबल का महास्टॉल, डिप्टी सीएम के हाथों गरीबों के बीच हुआ वितरित!
लखीसराय: शहर के प्रसिद्ध जी बाजार उलेन मेला प्रतिष्ठान द्वारा रविवार को अशोक धाम मंदिर परिसर में गर्म वस्त्रों का महास्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन, वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. ओमप्रकाश एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी ने संयुक्त रूप से जी बाजार उलेन मेला का उद्घाटन किया।
Bihar News : मातृ शक्ति जागृति के लिए 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा… सुमन दीदी पहुंची लखीसराय!
कार्यक्रम के दौरान ड्रोलिया परिवार के सौजन्य से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य अतिथियों के हाथों 300 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे।

जी बाजार उलेन मेला के प्रोपराइटर प्रो. रीतेश ड्रोलिया, ईशु ड्रोलिया, विकास ड्रोलिया एवं पूजा ड्रोलिया ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए उनके प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक दायित्व के तहत अशोक धाम में गर्म कपड़ों का थोक स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां 300 से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल प्रदान किया गया है।
Bihar News : बड़हिया लीजेंड ने लखीसराय लीजेंड को 49 रनों से हराया!
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 9 जनवरी को उनके मुख्य प्रतिष्ठान चितरंजन रोड स्थित जी बाजार उलेन मेला में लगभग 500 असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा।

ठंड के इस मौसम में गरीबों और असहायों के लिए किए गए इस सेवा कार्य की उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, विभागीय अधिकारी मृणाल रंजन, डॉ. ओमप्रकाश एवं मुखिया जुली देवी ने सराहना करते हुए ड्रोलिया परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व रीतेश ड्रोलिया एवं ईशा ड्रोलिया द्वारा सभी अतिथियों को बुके, चादर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सम्राट भी उपस्थित रहे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






