धर्मबिहारशेखपुरा
Trending

Bihar : घर बैठे पिंडदान? गयाजी में अब संभव – ई-पिंडदान की नई सुविधा!

आस्था और परंपरा का महाकुंभ – पितृपक्ष मेला 2024 अब हो गया है और भी खास। गयाजी में जहां हजारों श्रद्धालु हर साल पिंडदान और तर्पण के लिए जुटते हैं, वहीं इस बार बिहार पर्यटन विभाग ने परंपरा में तकनीक का संगम कर दिया है। अब श्रद्धालु घर बैठे भी ‘ई-पिंडदान’ के जरिए अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 13,450 रुपये से शुरू होने वाले टूर पैकेज और 23 हजार रुपये का ई-पिंडदान पैकेज भक्तों के लिए नई सुविधा लेकर आया है।

पटना। गया जी में 6 सितंबर से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला आयोजित होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु पितरों के तर्पण और पिंडदान के लिए गयाजी पहुंचते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने विशेष टूर पैकेज और ई-पिंडदान सेवा शुरू की है।

Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!

पर्यटन विभाग ने कुल पांच पैकेज जारी किए हैं, जिनकी शुरुआत 13,450 रुपये से हो रही है। इनमें पटना-पुनपुन-गया, नालंदा-राजगीर भ्रमण के साथ एक दिन और दो दिन के अलग-अलग टूर शामिल हैं। श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार बजट होटल से लेकर रिसॉर्ट तक का विकल्प चुन सकते हैं।

Sheikhpura : महिलाओं की नई ब्रिगेड… भाजपा का नया मोर्चा तैयार!

देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई-पिंडदान की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसमें 23,000 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है। गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर पुरोहित विधिवत पिंडदान और तर्पण कराएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पेन ड्राइव के रूप में श्रद्धालु को उपलब्ध कराई जाएगी।

Sheikhpura : शेखपुरा में झूम उठा जन्माष्टमी का जश्न, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र बना श्रद्धा का संगम!

बुकिंग के लिए BSTDC की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8544418408 और 8294307690 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *