Bihar News : धान अधिप्राप्ति के नए लक्ष्य, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने किया बड़ा ऐलान!
लखीसराय: बिहार सरकार जिलावार धान अधिप्राप्ति के लक्ष्यों को बढ़ाने के प्रयास कर रही है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से साझा की। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों की मेहनत रंग लाई और बिहार में धान की उपज अच्छी रही।
मंत्री ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष और किसान प्रतिनिधियों से अपील की जा रही है कि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को और बढ़ाया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस विषय पर अवगत कराया गया है।
Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में चुनावी प्रक्रिया शुरू, नामांकन का दौर तेज!
इससे पहले, लखीसराय परिसदन पहुंचने पर मुंगेर प्रमंडल सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष, मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और लखीसराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय शंकर सिंह ने मंत्री का बुके, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।
साथ ही, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों के हितों से संबंधित मुद्दों पर सुझाव दिए। डॉ. प्रमोद कुमार ने इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए काम करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में किसानों की मेहनत और सरकार के सहयोग से कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की जा रही हैं। उनकी प्राथमिकता है कि धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य पूरे हों और किसानों को उनका उचित लाभ मिले।
Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, 30 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित!
इस पहल से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि राज्य में कृषि का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






