शेखपुरा
Trending
बड़ी खबर : आज रात 11 बजे से कटरा फीडर की बिजली रहेगी गुल
मंगलवार देर रात बिजली कर्मी पुराने 11 हजार वोल्ट के खुले तार बदलकर नए कवर तार लगाएंगे। जिस कारण रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक कटरा फीडर की बिजली गुल रहेगी।

गर्मी में बिजली की समस्या न हो, इसके लिए विद्युत विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले 15 दिनों में जिले के कई फीडर दुरुस्त किए गए हैं। मंगलवार देर रात बिजली कर्मी पुराने 11 हजार वोल्ट के खुले तार बदलकर नए कवर तार लगाएंगे।
इसको लेकर विद्युत विभाग के जेई राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक कटरा फीडर की लाइन बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे रात 11 बजे से पहले पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम कर लें।
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मी पूरी रात युद्धस्तर पर काम कर पुराने तार बदलेंगे। उपभोक्ताओं से समय रहते जरूरी तैयारियां करने की अपील की गई है।