Bihar News : भागलपुर में बड़ा एक्शन! भवन निर्माण विभाग के निदेशक के घर SVU की रेड, आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज!
भागलपुर में भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के आवास पर विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की जा रही है। बुधवार को शुरू हुई इस छापेमारी में SVU की सात सदस्यीय टीम कई घंटों से उनके घर में जांच-पड़ताल कर रही है।
Bihar News : आज से खरमास… अब कब बजेगी शहनाई?
जानकारी के अनुसार, छापेमारी जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-302 में चल रही है। टीम ने फ्लैट के अंदर मौजूद अलमारियों, फाइलों, बैंक से जुड़े कागजात और अन्य निजी दस्तावेजों की गहन तलाशी ली है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है, हालांकि SVU की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Bihar News : हिजाब हटाने पर मचा सियासी तूफान! नीतीश कुमार पर सवाल, विपक्ष आगबबूला!
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की जा रही है। भागलपुर के साथ-साथ पटना स्थित निदेशक गजाधर मंडल के कार्यालय में भी SVU की एक अन्य टीम ने एक साथ कार्रवाई शुरू की है। दोनों स्थानों से जुटाए गए दस्तावेजों और साक्ष्यों का आपस में मिलान कर आगे की जांच की जाएगी।
SVU अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि निदेशक के खिलाफ आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छापेमारी जारी है और पूरे मामले पर निगरानी इकाई की कड़ी नजर बनी हुई है।






