शेखपुरा

Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!

शेखपुरा: महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-40, पांची में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के बच्चों को स्कूल बैग और बेबी किट वितरित किए गए।

Bihar News :शेखपुरा में बच्चों के लिए खेल-खेल में योग कार्यक्रम का आयोजन!

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सही पोषण और प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में भी मदद करते हैं।

Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!

किट वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार और बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

Bihar News : 101वें दंगल के उपलक्ष्य में दही–चूड़ा भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित!

इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक, जेंडर स्पेशलिस्ट, जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन (DHEW) के अन्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस आयोजन से यह संदेश गया कि बेटियों का शिक्षा और पोषण में समान अधिकार सुनिश्चित करना समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *