बिहार

Bihar News : बिल पास कराने के बदले रिश्वत… अधिकारी और नाजिर दोनों अरेस्ट!

बेगूसराय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके कार्यालय के नाजिर जैनेन्द्र कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पटना से आई विजिलेंस टीम द्वारा विकास भवन स्थित जिला कल्याण कार्यालय में देर शाम की गई, जिससे जिले में हड़कंप मच गया।

Bihar News : CM नीतीश कुमार की सास का निधन… बेटे निशांत के साथ बांस घाट पहुंचे मुख्यमंत्री!

विजिलेंस के अनुसार, दोनों अधिकारी बिल भुगतान के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता से 1800 रुपये की रिश्वत लेते समय टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Bihar News : जनवरी में लखीसराय क्यों बन जाएगा पूरी दुनिया का केंद्र?

निगरानी विभाग के डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि इस मामले की शुरुआत 10 दिसंबर को हुई थी, जब शिकायतकर्ता मुकेश राम ने निगरानी ब्यूरो में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि जिला कल्याण पदाधिकारी उनके बिल के भुगतान के बदले कमीशन की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए।

Bihar News : 2026 की लड़ाई अभी से शुरू – CPI का शताब्दी मिशन!

सत्यापन के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 17 दिसंबर को कांड संख्या 114/25 दर्ज किया। इसके बाद पूरी योजना बनाकर टीम ने जाल बिछाया और देर शाम कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते समय जिला कल्याण पदाधिकारी और नाजिर को पकड़ लिया।

Bihar News : 2 इंच की सड़क… और पूरे सिस्टम पर सवाल! चारुवांमाँ में ढलाई नहीं, घोटाले की परत बिछी?

शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कल्याण विभाग को करीब 18 हजार रुपये का सरकारी सामान सप्लाई किया था, लेकिन उसका भुगतान लंबे समय से लंबित था। बिल पास कराने के लिए उनसे 10 प्रतिशत यानी 1800 रुपये की मांग की जा रही थी। कई बार अनुरोध करने के बावजूद जब अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे थे, तो मजबूर होकर उन्होंने विजिलेंस का सहारा लिया।

Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!

विजिलेंस टीम ने गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से बरामद रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया है। मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही दोनों को पटना ले जाकर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

Bihar News : प्रियंका चोपड़ा की फिल्म और BJP विधायक का नोटिस… जानिए पूरा मामला!

इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में खलबली मच गई है। आम लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। वहीं, विजिलेंस विभाग ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *