शेखपुरा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद, बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए सभी सैरातों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया सशक्त स्थायी समिति के समक्ष सम्पन्न हुई। इसमें प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी-मैक्सी, टेंपू, टाटा, जीप, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा स्टैंड (गौशाला स्टैंड सहित) के साथ-साथ फल-सब्जी विक्रेताओं, गुमटीधारियों से दैनिक वसूली, टिन टिकट बिक्री एवं होर्डिंग्स से वसूली शामिल रही।
National News : जहां 3 करोड़ ने लगाई डुबकी, वहीं शंकराचार्य को रोका गया! संगम पर क्यों टूटी परंपरा?
बंदोबस्ती प्रक्रिया के दौरान प्राइवेट बस स्टैंड सहित सभी वाहन स्टैंडों के लिए श्री राजीव कुमार ने 1 करोड़ 47 लाख 65 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई। वहीं फल-सब्जी विक्रेताओं, गुमटीधारियों से दैनिक वसूली, टिन टिकट बिक्री एवं होर्डिंग्स के लिए श्री विकास सिंह ने 24 लाख 10 हजार रुपये की उच्चतम बोली लगाई।
Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
नगर परिषद के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्ष 2026–27 के लिए कुल सैरात बंदोबस्ती में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसे परिषद के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
Bihar News : मंत्री-DM के सामने पहलवानों का पावर शो, लखीसराय में कुश्ती का धमाका!
बैठक में नगर परिषद सभापति शोनू कुमार, उपसभापति निधि कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रौशन कुमार, विकास कुमार, अंजू देवी तथा राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमसम्मत ढंग से सम्पन्न किए जाने की बात कही गई।
बिहार को बड़ी सड़क सौगात | NH-333A होगा फोर लेन | Bihar–Jharkhand Connectivity News