शेखपुरा जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा के खेल मैदान में आगामी 11 जनवरी 2026 से बाबा कामेश्वर नाथ टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट–2026 (सेशन–01) का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस रोमांचक T-20 टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आजाद हिन्द क्लब एवं समस्त गिरिहिण्डावासी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
Bihar News : बरबीघा में एबीवीपी का नया जोश! नई नगर कार्यकारिणी घोषित, छात्र और राष्ट्रहित पर जोर!
आयोजकों के अनुसार इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और सभी मुकाबले 20–20 ओवर के प्रारूप में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹11,000 निर्धारित किया गया है।
Bihar News : आत्मनिर्भर भारत–‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को लेकर भाजपा का जनसंपर्क!
टूर्नामेंट के विजेता को ₹1,00,000 नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹50,000 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी के साथ ₹1100 का बैट दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 43 इंच स्मार्ट LED टीवी और ₹5100 नकद पुरस्कार मिलेगा, जिसे शेखपुरा फिजिकल एकेडमी द्वारा प्रायोजित किया गया है।
हर मैच में मैन ऑफ द मैच को ₹501 नकद एवं ट्रॉफी (प्रायोजक: ओसाम डेयरी – कुमार प्रदीप) प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर और बेस्ट कीपर को भी ट्रॉफी एवं ₹1100 का पुरस्कार मिलेगा। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए जूता और निर्धारित ड्रेस अनिवार्य होगी।
Bihar News : तैलिक साहू समाज को मिला नया नेतृत्व, राहुल अकेला को कमान!
इस भव्य आयोजन के महासचिव राज कुमार यादव, सचिव गौख कुमार राय और मुख्य संरक्षक लल्लु खान हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिन्हा (आजाद हिन्द क्लब) एवं कोषाध्यक्ष कुमार प्रदीप रॉय (स्पोर्ट्स हाउस) हैं।
Bihar News : शेखपुरा में तुलसी माता का भव्य पूजन, देखें खास दृश्य!
आयोजकों ने जिले की सभी क्रिकेट टीमों से समय पर पंजीकरण कराने और खेल भावना के साथ इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की अपील की है।






