वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ AIYF ने निकाला प्रतिरोध मार्च
वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 के खिलाफ आल इंडिया यूथ फेडरेशन के द्वारा दल्लू मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का अर्थी दहन कर एनडीए सरकार का विरोध किया गया।

वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 के खिलाफ आल इंडिया यूथ फेडरेशन ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शेखपुरा में प्रतिरोध मार्च निकाला। दल्लू मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का अर्थी दहन कर एनडीए सरकार का विरोध किया गया।
एआईवाईएफ के राज्य संयुक्त सचिव सह जिलाध्यक्ष निधीश कुमार गोलू ने कहा कि एनडीए सरकार लोकतंत्र और आपसी सौहार्द को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। देश का युवा इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। एआईवाईएफ के राज्य परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष जीशान रिजवी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को असंवैधानिक बताया। उन्होंने इस बिल को रद्द करने की मांग की।
मार्च में सैयद हसन शेरू, हाफिज सुल्तान अहमद, वामिश मलिक, तनवीर हसन, साबिर अली, मो. अय्यूब अधिवक्ता, सैयद गुड्डू, सैयद नेहाल, मो. समीर, विश्वनाथ प्रसाद और अब्दुल हई समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध किया।