रसगुल्ला किसी की मौत का वजह बन जाएं तो किसी हैरत से कम नहीं है। ऐसा ही एक मामला शेखपुरा जिला में देखने को मिला है। एक केस में गवाह बनने आए एक वृद्ध की मौत रसगुल्ला गले में अटक जाने से हो गई है। जब तक लोग कुछ समझते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शेखपुरा जिले के कुसुंभा गांव निवासी वाल्मीकि प्रसाद एक केस में गवाह बनने शेखपुरा कोर्ट आए थे, देर होने पर वह एक होटल में नाश्ता करने पहुंचे थे। इस दौरान खाने के क्रम में एक रसगुल्ला उसके गले में अटक गया, जिससे उसकी सांस घुटने लगी और वह बेहोश होकर वही पर गिर पड़ा। इस दौरान लोग उसे पानी पिलाने लगा, लेकिन उसे होश नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बाबत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रसगुल्ला की साइज बड़ा होने से गले में अटक जाने के कारण उसकी सांसे थम थम गई होगी। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिससे मौत की वजह साफ़ हो पाएगी।