101 नवविवाहित जोड़ों का भव्य विदाई समारोह आयोजित
मंगलवार को 101 नवविवाहित जोड़ों का सामूहिक विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार मौजूद रहे।

जिला टाउन हॉल में मंगलवार को 101 नवविवाहित जोड़ों का सामूहिक विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार मौजूद रहे। नगर परिषद की उपाध्यक्ष सोनी कुमारी और पूर्व चेयरमैन कुमकुम भारती भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
मंच पर मौजूद सभी अधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के सचिव मिथलेश कुमार ने बताया कि संस्था पिछले 7 वर्षों से बाल विवाह, भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले और गांव से इन कुप्रथाओं को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों और गांव के मुखियाओं से सहयोग की अपील की।
अभिजित सोनल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे तीन वर्षों से शेखपुरा में कार्यरत हैं, लेकिन ऐसा आयोजन पहली बार देखा है। उन्होंने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। डॉ.अशोक कुमार ने भी सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वे संस्था से जुड़कर आर्थिक और शारीरिक रूप से सहयोग करेंगे।
विदाई समारोह में सभी 101 नवविवाहित जोड़ों को एक बड़ा बक्सा दिया गया। इसमें किचन सेट, कंबल, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान शामिल थे। जमुई की सोनी कुमारी ने कहा कि वह गरीब परिवार से हैं और इस कार्यक्रम से उन्हें जीवन का लक्ष्य मिला है। गिरहिंडा के एक नवविवाहित जोड़े ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी शादी इतनी भव्यता से होगी। अलीगंज की यासमीन ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन सोसाइटी ने उनकी शादी को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सचिव मिथलेश कुमार रहे। आयोजन में अभिनंदन कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, निभा कुमारी और अर्चना कुमारी का भी अहम योगदान रहा।