लखीसराय जिले में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खेल और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन लखीसराय और कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को के.आर.के. मैदान में एक दिवसीय कुश्ती एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में जिलेभर के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।
Bihar News : मंत्री-DM के सामने पहलवानों का पावर शो, लखीसराय में कुश्ती का धमाका!
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पंचायती राज मंत्री डॉ. भीम सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान एवं नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

Bihar News : 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में बिहार का जलवा, अभि और बसंत ने दिलाए 2 पदक!
जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुश्ती मुकाबले तीन वर्गों—कोटि A, B और C—में कराए गए। रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों ने अपने दांव-पेच और दमखम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
Bihar News : श्रेयसी सिंह बनीं नवादा की प्रभारी मंत्री, राहुल कुमार अकेला ने किया खास स्वागत!
कोटि A के विजेताओं को 21 हजार रुपये, कोटि B के विजेताओं को 11 हजार रुपये और कोटि C के विजेताओं को 5,100 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कुश्ती प्रतियोगिता में कोटि A से सुनील यादव (जमालपुर) और सतीश (सिकंदरा), कोटि B से हरीश कुमार तथा कोटि C से मोहन कुमार और संतोष कुमार विजेता रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं को खेलों से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करते हैं।

National News : जहां 3 करोड़ ने लगाई डुबकी, वहीं शंकराचार्य को रोका गया! संगम पर क्यों टूटी परंपरा?
पूरे आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कुश्ती के साथ-साथ पतंगबाजी प्रतियोगिता ने भी मकर संक्रांति के उत्सव को और रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण और लाइव कमेंट्री अमित सिंह यादव, प्रशांत कुमार एवं संतोष माईकल द्वारा की गई। आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
