लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव रविवार को विकास और सियासत—दोनों का गवाह बना। क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने यहां 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया और साथ ही सुमन चौक पर आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने पिपरिया से पथुआ दियारा तक पक्की सड़क निर्माण की बड़ी घोषणा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के चतुर्दिक और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी सुविधाएं किसी भी क्षेत्र की रीढ़ होती हैं और सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।

National News : जहां 3 करोड़ ने लगाई डुबकी, वहीं शंकराचार्य को रोका गया! संगम पर क्यों टूटी परंपरा?
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामानंद मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राम शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, जदयू नेता रवि रंजन उर्फ टनटन सिंह, बमबम शर्मा समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान राजनीति का तड़का भी खूब लगा। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी की चर्चाओं पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर कौन हैं? वही व्यक्ति जिन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे। अभी भी राजनीति कर रहे हैं क्या?”

Bihar News : हार के बाद बड़ा दांव! क्या 25 जनवरी को तेजस्वी संभालेंगे RJD की पूरी कमान?
वहीं आरसीपी सिंह पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि “यही वो नेता हैं, जिनके दौर में पार्टी 74 सीटों से 42 पर सिमट गई।” उनके इस बयान पर मंच और सभा में ठहाके गूंज उठे।
Bihar News : जब अफसर और उद्यमी आमने-सामने बैठे… शिकायतें भी आईं, समाधान भी निकले!
कार्यक्रम में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। छात्राओं की सुसंगठित प्रस्तुति, अनुशासन और सांस्कृतिक भाव-भंगिमा की मौजूद लोगों ने खुले दिल से सराहना की। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी बच्चों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय ही बच्चों में आत्मविश्वास और संस्कार का निर्माण करते हैं।

Bihar News : राजद की मीटिंग या परिवार का महाभारत?
समारोह में लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार की सक्रिय सहभागिता भी चर्चा में रही। विद्यालय की ओर से केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिससे शिक्षा और समाज के बीच मजबूत जुड़ाव का संदेश मिला।
Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
एक दिवसीय दौरे में ललन सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र में विकास कार्य भी जारी रहेंगे और सियासी सवालों का जवाब भी मंच से ही मिलेगा।
