लखीसराय: मकर संक्रांति के अवसर पर लखीसराय के के० आर० के मैदान में आयोजित रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम दोस्ताना मुकाबला सूर्यगढ़ा लिजेंड्स एवं लखीसराय लिजेंड्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं RCC परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि ने बताया कि सूर्यगढ़ा लिजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय लिजेंड्स की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार सूर्यगढ़ा लिजेंड्स ने यह मुकाबला 62 रनों से जीत लिया। सूर्यगढ़ा लिजेंड्स की ओर से सुतेंद्र ने 37 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि प्रेम बाबा ने 24 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली। लखीसराय लिजेंड्स की ओर से विनोद कुमार ने 20 गेंदों में 34 रन और सोल्जर ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए।
गेंदबाजी में सूर्यगढ़ा लिजेंड्स के पुरुषोत्तम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके। बबलू शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विकास कुमार ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बासु को 3 ओवर में 2 विकेट मिले।
मैच का शुभारंभ अंपायर संतोष माइकल एवं शैलेन्द्र द्वारा टॉस कराकर किया गया। मैच के दौरान कमेंट्री मनोज मेधा और राजकुमार प्रिंस ने की। पुरुषोत्तम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्कोरर की भूमिका रोहित सिंह ने निभाई।
इस मौके पर बबलू शर्मा ने कहा कि इस तरह के लिजेंड्स मैच समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं आयोजक अभिषेक पटेल ने कहा कि रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रत्येक वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
