Bihar News : मंत्री ने लखीसराय में जी बाजार उलेन मेला का किया उद्घाटन, गरीबों में वितरित हुए 500 कम्बल!
लखीसराय: शहर के प्रमुख जी बाजार उलेन मेला का उद्घाटन शुक्रवार को लखीसराय नया बाजार चौक स्थित धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह, लखीसराय के वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन मेहता, मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की निवर्तमान अध्यक्ष मिंटू देवी और बीजेपी नेता रामविलास शर्मा मौजूद थे।

Bihar News : धान अधिप्राप्ति के नए लक्ष्य, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने किया बड़ा ऐलान!
मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार और अन्य अतिथियों ने गरीबों एवं असहायों के बीच 500 कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर ड्रोलिया परिवार (प्रो. रीतेश, ईशु, विकास और पूजा) ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने बताया कि इस मेला के माध्यम से कुल 2000 गरीबों और असहायों तक निःशुल्क कम्बल पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है, और अभी तक लगभग 1500 कम्बल वितरित किए जा चुके हैं।

इससे पहले 4 जनवरी को अशोक धाम मंदिर के निकट भी 600 से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किए गए थे। गर्म कपड़ों के इस वितरण से ठंड में राहत मिली और लाभार्थियों ने डॉ. प्रमोद कुमार और ड्रोलिया परिवार को आशीर्वाद एवं धन्यवाद दिया।

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में चुनावी प्रक्रिया शुरू, नामांकन का दौर तेज!
अतिथियों ने ड्रोलिया परिवार के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि इस तरह के सामाजिक प्रयास गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और समाज में सहयोग की भावना बढ़ाते हैं।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






