लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम, 12 फीट ऊँची श्रृंगी मुनि प्रतिमा का अनावरण!

लखीसराय: राष्ट्रसंत मोरारी बापू की रामकथा समाप्त होने के बाद गुरुवार संध्या को श्री श्रृंगीऋषि आश्रम में 12 फीट ऊँची श्रृंग मुनि की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पूरा आश्रम श्रद्धालुओं की भक्ति और उल्लास से गुलजार रहा।

Bihar News : बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बावजूद लखीसराय में अधिवक्तागण चुनाव कराने पर अड़े!

श्रृंगी मुनि प्रतिमा का अनावरण आगामी 11 जनवरी 2026 को सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। रचनात्मक सलाहकार रविराज पटेल ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण होते ही श्रद्धालुओं के जयकारों और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम यादगार बन गया।

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, 30 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित!

मोरारी बापू ने श्रृंगीऋषि की तपस्या, त्याग और रामायण में उनके योगदान पर सारगर्भित संदेश दिया। वहीं आदिवासी कलाकारों ने ढोल नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के माध्यम से मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक रंगों का आनंद लिया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने शिवम-11 लखीसराय को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री!

इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शशि कुमार और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन उपस्थित रहे। रामकथा के आयोजक शुभकरण त्रिवेणी न्यास की ओर से अभिषेक कनोडिया, कृष्ण कुमार जालान और अखिलेश खेमका मौजूद थे। अशोक धाम ट्रस्ट से डॉ. कुमार अमित, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा और राजेंद्र सिंघानिया ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

Bihar News : सरकारी स्कूल या यूनिवर्सिटी? यह स्कूल देखकर बच्चे खुद रह गए हैरान!

इस अनावरण से आश्रम परिसर में आध्यात्मिक वातावरण और सांस्कृतिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, और उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *